मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के तीन दिवसीय प्रवास के लिये 12 फरवरी को सुबह 10 बजे बैजनाथ पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बैजनाथ के अलावा 13 फरवरी को कांगड़ा और 14 फरवरी को इंदौरा विधानसभा क्षेत्रों में भी जायेंगे।
यह जानकारी देते हुये उपायुक्त, कांगड़ा, राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री बैजनाथ के शीतला चौक में सुबह 10 बजे 325.90 लाख रुपए की लागत से शीतला से सकड़ी सड़क के सुधारीकरण का भूमि पूजन करेंगे और 391 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना नोहरा चकोल का शिलान्यास। इसके उपरांत मुख्यमंत्री सकड़ी में सुबह 11:45 बजे 952.25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय आईटीआई भवन का शिलान्यास करेंगे और 11:15 बजे धानग में 688 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना धानग का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11:55 बजे मेला ग्राउंड बैजनाथ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरांत वे 3:15 बजे पपरोला स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज, पपरोला में 837.95 लाख रुपए की लागत से बने ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर जरियाट्रिक केयर’ को जनता को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री 3:50 बजे टिक्करी सगूर में 303 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना टिक्करी-सगूर का शिलान्यास करेंगे और रक्कड़ मझैरना में सायं 4:15 बजे ‘जल जीवन मिशन’ के तहत 1107.74 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना रक्कड़-मझेरना का शिलान्यास करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिला कांगड़ा के प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री 3767.89 लाख रुपये के भूमि पूजन और शिलान्यास तथा 837.95 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।