गृह विभाग ने मंगलवार को राज्य पुलिस सेवा के 8 अफसरों को प्रमोशन को तोहफा दिया। इनमें 4 अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है। जबकि अन्य 4 अफसरों को नए पद पर उसी विभाग में लगाया गया है। 4 एडिशनल एसपी को एसपी तथा इतने ही डीएसपी को एएसपी बनाया गया है।
बबिता राणा सिरमौर की एएसपी होंगी। सिरमौर के एएसपी विरेंद्र सिंह को एस.पी. लीव रिजर्व के पद पर पुलिस हैडक्वार्टर शिमला भेजा गया है। इसी तरह बिलासपुर के एएसपी भागमल को एस.पी. लीव रिजर्व पीटीसी डरोह कांगड़ा में पोस्टिंग मिली है। फर्स्ट आईआरबीएन बनगढ़ में ए.एस.पी. पद से राजेश कुमार-1 को पदोन्नत कर एस.पी. लीव रिजर्व पुलिस हैडक्वार्टर शिमला भेजा गया है। ए.एस.पी. सीआईडी क्राइम विरेंद्र कालिया को पदोन्नत कर सीआईडी शिमला का एस.पी. नियुक्त किया गया है।
पांचवीं आईआरबीएन बस्सी की डीएसपी बविता राणा को पदोन्नत कर सिरमौर का एएसपी लगाया गया है। पुलिस हैडक्वार्टर शिमला के डीएसपी प्रमोद शुक्ला, सीआईडी शिमला के डीएसपी बृजेश सूद और साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला के डीएसपी नरवीर राठौर को ए.एस.पी की प्रमोशन के बाद इन्हीं स्थानों पर लगाया गया है।