Follow Us:

धर्मशाला: सुविधाओं को लेकर ABVP ने खोला सीयू प्रशासन के खिलाफ मोर्चा, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

मनोज धीमान |

सीयू प्रशासन के खिलाफ एबीवीपी ने मोर्चा खोल दिया है। सीयू में मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखते हुए गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीयू परिसर धर्मशाला में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीयू प्रशासन को चेताया है कि यदि शीघ्र समस्याएं हल नहीं हुई तो एबीवीपी उग्र आंदोलन शुरू करेगी। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 11 साल से सीयू का स्थायी कैंपस नहीं मिल पाया है, आलम यह है कि सीयू तीन जगहों पर चलाई जा रही है। सीयू में लाइब्रेरी, कैंटीन और बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है।  

सीयू हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के एबीवीपी इकाई अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सीयू में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। 2009 से सीयू की स्थापना हुई है, लेकिन आज तक स्थायी कैंपस नहीं बन पाया है। तीन भागों में सीयू चल रही है और तीनों जगह बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। सीयू में कैंटीन की व्यवस्था भी नहीं है, जिसके चलते स्टूडेंटस को खाने के लिए 1 से 2 किलोमीटर जाना पड़ रहा है। सीयू प्रशासन ने मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन उग्र किया जाएगा और भूख हड़ताल भी करनी पड़ी तो एबीवीपी पीछे नहीं हटेगी।