Follow Us:

गैस सिलेंडर के दाम पर बोले राठ़ौर, हार के बाद मोदी सरकार ने निकाला गुस्सा….

पी. चंद, शिमला |

चुनाव के बाद अचानक बढ़े गैस के दामों पर कांग्रेस ने बीजेपी को निशाने पर लिया। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर ने कहा कि दिल्ली में हार के बाद केंद्र सरकार ने देशवासियों पर अपना गुस्सा उतारा है। बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए जिससे देश में अशांति पैले। श पहले ही आर्थिक मंदी और बेरोजगारी जैसी बड़ी ज्वलंत समस्याओं का सामना कर रहा है।ऐसे में देश के लोगों को राहत देते हुए इस मूल्य बृद्वि को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

राठौर ने गैस सिलेंडर की मूल्य बृद्वि को अनुचित ठहराते हुए कहा है कि एक तरफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के मूल्यों में भारी गिरावट आई है। दूसरी तरफ तेल कंपनियों का गैस के मूल्यों में 150 रुपये की बृद्वि करना देश में महंगाई को बढ़ाना है। उन्होंने केंद्र की भाजपा नेतृत्व सरकार को चेताया है कि वह देश के लोगों की धैर्य की परीक्षा लेने की भूल न करें।