नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में लीज का खनन नहीं, बल्कि लूट का खनन मसला है, जिस पर चर्चा करने से सरकार भाग रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से जो लूट मची हुई है, इस पर आखिर सरकार मौन क्यों है? उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार के आईपीएच मंत्री कह रहे हैं कि लोग इसमें सहयोग कर खनन को रोके, तो क्या सरकार के हाथ खड़े हो गए हैं, जो खनन रुक नहीं रहा है? क्या प्रशासन व पुलिस खनन को रोकने में असफल साबित हो गए? उन्होंने कहा कि अब तो प्रदेश सरकार के आईपीएच मंत्री भी मान गए हैं कि अवैध खनन को रोकना सरकार व प्रशासन के बस की बात नहीं है।
मुकेश ने कहा कि इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी अवैध खनन पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं। मंत्री का यह कहना कि कांग्रेस कार्यकाल में लीज दी गई, इसलिए खनन हो रहा है, यह उनका आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। मुकेश ने कहा कि 2 सालों से भाजपा की सरकार है, आखिर क्या कारण है कि इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। आईपीएच मंत्री जनमंच के लिए हरोली हलके में आए थे, बेहतर होता कि वह स्वां योजना का निरीक्षण करने जाते और देखते के किस प्रकार अवैध खनन कार्यों ने स्वां के कार्य को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा दिया है। बेहतर होता कि मंत्री वहीं पर अपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश देते, परंतु मंत्री ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे साफ है कि सरकार की इच्छाशक्ति अवैध खनन को खत्म करने की नहीं है।
अग्निहोत्री ने कहा कि जनता तो आंदोलन कर रही है, जनता तो सड़कों पर उतर रही है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह भाजपा सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि आईपीएच मंत्री यह भी बताएं कि आखिर जो आईपीएच विभाग में 1578 भर्तियां की जा रही हैं, उनमें जिला ऊना के साथ भेदभाव क्यों किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अनेक सर्कलों में बड़ी संख्या में पदों की स्वीकृति की गई है, लेकिन जिला ऊना में महज 33 पद दिए गए हैं, यह जिला के युवाओं के साथ बड़ा धोखा है। भाजपा नेताओं की नाकामी है जो जिला का हक भी लेकर नहीं आ पा रहे हैं। इस पर सरकार व मंत्री दोनों का जवाब देना चाहिए। मुकेश ने कहा कि जनमंच में तो अब पूरे मंत्री भी नहीं मिल रहे हैं और मंत्री भी अब महज रस्म अदायगी के लिए कार्यक्रमों में आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनमंच झंड मंच है और इसमें सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। सरकार के खजाने को धाम पर लुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिन भवनों को लगातार पानी पी पीकर कोसती आ रही है। उन्ही में मुख्यमंत्री व भाजपा के नेता आ रहे हैं, लगातार पांचवां जनमंच कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बने भवनों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाथू, हरोली, दुलैहड़, खड्ड में सरकारी भवनों में कार्यक्रम किए गए और अब पालकवाह में कार्यक्रम किया गया है। इससे मंत्री को पता लग गया होगा हरोली में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा आलोचना करती हैं, कार्यक्रम करने की बात आती है, तो कांग्रेस के द्वारा बनाए गए भवनों में अपने मंच सजाती है।
महेंद्र का नहीं स्वां में योगदान
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वां योजना में महेंद्र सिंह का कम से कम कोई योगदान नहीं है, इसलिए उन्हें इस पर कांग्रेसी को दोष देने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही इस योजना के लिए प्रयास किए हैं।