जिला कांगड़ा के प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कांगड़ा पहुंच चुके हैं। कांगड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने यहां करोड़ों रुपये की लागत से बने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद एसडीएम ऑफिस कांगड़ा में 30 लाख रुपए की लागत से बनी लिफ्ट का उद्घाटन किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुराने एसडीएम कार्यालय में 67.43 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त आवासीय परिसर का भी शिलान्यास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री तकीपुर के लिए रवाना होंगे जहां 650 लाख रुपए की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय तकीपुर के भवन का उद्घाटन करेंगे।
जिला में ऑटो और टैक्सी पार्किंग को सब-डिविजन ने खाली करवा दिया है ताकि पार्किंग सही तरीके से हो सके। शहर में जाम की स्थिति पैदा न है इसके भी इंतजाम किए गए हैं। बड़ी-बड़ी गाड़ियों के वाई पास होकर गुजारा जा रहा है।