विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार की सड़क सुविधाएं अभी भी कंधों पर है। जिला सिरमौर के संगडाह तहसील के अंतर्गत बडौल पंचायत के तहत आने वाला कुणा गांव आज़ादी के दशकों बाद भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
आलम ये है कि जब भी गांव का कोई बुजुर्ग, बच्चा बीमार पड़ जाता है या किसी गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाना होता है तो उसे गांव वालों को आठ से दस किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई कंधों या पीठ पर मरीज को उठाकर चढ़नी पड़ती है। इसका एक ताज़ा वीडियो भी सामने आया है जिसमें गांव के एक बुजुर्ग राम भज शर्मा को कंधे पर उठा कर ले जाया जा रहा है। बुजुर्ग को बीमारी की हालत में कंबल में लपेटकर सड़क तक पंहुचाना पड़ा।