Follow Us:

कांगड़ा: गोपालपुर में सैन्य छावनी बनने का रास्ता साफ, लोगों में ख़ुशी की लहर

नवनीत बत्ता |

उपमंडल पालमपुर के गोपालपुर के चचियां में वर्षों से प्रस्तावित सैन्य छावनी बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इससे स्थानीय निवासियों में प्रसंन्नता की लहर दौड़ गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर में प्रस्तावित सैन्य छावनी के लिए सरकार की तरफ से विधि विभाग और महाधिवक्ता की राय मांगी गई है ताकि चचियां में छावनी बनाने के लिए 88 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाने को लेकर जल्द फैसला लिया जा सके। यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा, जिसके लिए राजस्व विभाग की तरफ से प्रस्ताव को तैयार किया गया है।

सैन्य छावनी बनाने के लिए जमीन देने के मामले पर सिर्फ मुआवजे को लेकर फैसला होना बाकी है। हालांकि जहां पर छावनी को बनाया जाना है वहां पर अधिकांश भूमि सरकारी है, ऐसे में प्रभावित पक्ष को इसका मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए विधि विभाग और महाधिवक्ता की राय का इंतजार है। स्थानीय निवासियों नरेंद्र भट्ट, अनूप शर्मा, साहिल, राजू गुलेरिया, सुरेश पठानिया ने इस फैसले का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है सरकार इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी।