Follow Us:

शिमला: चिड़गांव में मां की आंखों के सामने नदी में बहा 2 साल का मासूम, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

पी. चंद, शिमला |

शिमला के चिड़गांव में बुधवार देर शाम को एक मां के सामने ही उसका जिगर का टुकड़ा पब्बर नदी में बह गया। आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन मासूम नदी के तेज बहाव में बह गया। फिलहाल, पुलिस और स्थानीय लोग बच्चे की तलाश में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को मांदली गांव में पुल के नीचे पब्बर नदी के किनारे एक मां कपड़े धो रही थी। इस दौरान उसका 2 साल का मासूम बेटा आयुष वहीं खेल रहा था। अचानक खेलते-खेलते मासूम नदी में गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। जिगर के टुकड़े को पानी में बहता देख, मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, मगर कामयाब नहीं हो पाए।

इसके बाद घटना की सूचना चिड़गांव पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पुहंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया लेकिन, बच्चे का कहीं पता नहीं चल पाया। अंधेरा होने के चलते बुधवार को सर्च अभियान रोक दिया गया था। अब वीरवार को फिर से तलाशी अभियान छेड़ा गया लेकिन अभी तक लापता बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है।