केंद्र सरकार द्वार गैस की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में महिला कांग्रेस ने शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर दिल्ली चुनाव की हार की हताशा में आम जनमानस पर गैस सिलेंडर की कीमतों का बोझ डालने के आरोप लगाए।
महिला कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव में हार की हताशा का बदला आम लोगों पर गैस की बेतहाशा कीमतें बढ़ाकर कर ले रही है, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश भर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे और सड़कों पर उतर कर महिला कांग्रेस। जनता के साथ मिलकर विरोध करेगी ।
शिमला जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर पहुंची महिलाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। कांग्रेस कार्यालय में प्रदर्शन करने के बाद जुलूस की शक्ल में शिमला जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर पहुंची महिलाओं ने सरकार पर जनता को बेतहाशा महंगाई की मार में झोंकने का जिम्मेदार ठहराया।
महिला कांग्रेस ने कहा कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को अब सरकार ने जानबूझकर रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर परेशान करने का काम किया है। महिला कांग्रेस किसी भी हाल में सरकार की इस नीति को चलने नहीं देगी और जनता को साथ में लेकर सड़कों पर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।