Follow Us:

ऊनाः चोर ने मंदिर में वापिस रख दिया चोरी किया शिवलिंग

रविंदर, ऊना |

जिला ऊना में हरोली उपमंडल के लूठड़े गांव स्थित शिव मंदिर से चोरी हुआ  शिवलिंग अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के पास बापिस रख दिया है। शिवलिंग चोरी करने के पीछे किसका हाथ है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। शातिर की क्या मंशा रही है। इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों में भय भी बना हुआ है कि शिवलिंग के साथ शातिर ने क्या किया होगा। लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंची है। लोगों में शरारती तत्व के खिलाफ रोष भी पाया जा रहा है। शिवलिंग किसने चोरी की अभी तक साफ नहीं हो सका है।  

बताया जा रहा है कि पिछले 30 दिनों में करीब 3 बार मंदिर में संदिग्ध पूजा अर्चना की गई थी। जिसमें शिवलिंग पर शनशान की राख के साथ कुछ पत्ते भी लपटे जा रहे थे। हालांकि ग्रामीणों में इस पूजन को लेकर पहले से ही दहशत का माहौल पैदा हो चुका था। बताया जा रहा है कि यह विशेष और अजीब पूजा दिन के समय बाद दोपहर एक बजे से लेकर शाम चार बजे के बीच तक की जाती रही है। वहीं हैरानी की बात है कि शिवलिंग पर पत्ते और राख चढ़ाकर पूजा अर्चना करने वाले व्यक्ति के बारे भी ग्रामीणों को कुछ पता नहीं है। जबकि बुधवार को अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर से शिवलिंग तक चोरी कर डाला। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मैहता ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में मंदिर से जुड़े लोगों के साथ ही ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई जा रही है