जिला बिलासपुर में घुमारवीं के साथ लगती पंचायत अमरपुर के गांव पनौल अमरपुर की हंसागिरी दंगल कमेटी के द्धारा दंगल का आयोजन करवाया जा रहा है। दंगल की तैयारियों के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कमेटी के प्रधान धर्म पाल के द्धारा की गई है। यह दंगल पांच अप्रैल को करवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए कमेटी के कोषाध्यक्ष सतवीर ठाकुर ने बताया कि इस बार दंगल हिमाचल राज्य के सबंधित पहलवानों का ही होगा जिसमें वजन के हिसाब से कुश्तियों का आयोजन किया जा रहा है।
इस दंगल में अंडर 14, 17 और 20 वजन के हिसाब से कुश्तियां सिर्फ हिमाचल के पहलवानों की होगी और कोई भी पहलवान मिली हुई कुश्ती करता हुआ पाया जाता है तो उसे इनाम नहीं दिया जाएगा। दंगल सुबह 11बजे से शुरू होगा और पहलवान भी आखाड़े में पहुंचकर अपनी कुशती सुनिश्चित करवाएं। दंगल में अगर कोई पहलवान देरी से आता है तो उसकी कुशती नहीं करवाई जाएगी। दंगल में पांच कुश्तियां विशेष मौजूदा लोगों की इच्छा के अनुसार होगी। दंगल में अंतिम निर्णय रैफरी और कमेटी का होगा। दंगल के बड़ी माली के विजेता पहलवान को मौजूदा समय और पहलवान को देखकर ईनाम दिया जाएगा और छोटी माली के इनामों का निर्णय भी उसी समय लिया जाएगा।