Follow Us:

बिलासपुरः पूर्व विधायक रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ अनदेखी करने का लगाया आरोप

नवनीत बत्ता |

जिला बिलासपुर के नैनादेवी से कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया है। रामलाल ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा उनके हल्के में विभिन्न योजनाओं को लेकर घोषणाएं तो जाती हैं मगर उन्हें धरातल पर नहीं उतारा जाता। वहीं, रामलाल ठाकुर के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने उन्हें झूठी बयानबाजी ना करने की नसीहत दी है। प्रदेश की जयराम सरकार के दो सालों के कार्यकाल को लेकर जहां मंत्री और नेता इसे ऐतिहासिक कार्यकाल मान रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के विधायक अपने-अपने हल्कों की अनदेखी का आरोप लगाकर प्रदेश सरकार को घेरते दिख रहे हैं।

बात करें बिलासपुर जिला की तो नैनादेवी से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री द्वारा उनके हल्के में झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाया है। रामलाल ठाकुर का कहना है कि आईपीएच स्कीम्स, ट्रामा सेंटर शुरू करने, सड़कों की हालत को सुधारने और स्वारघाट में आईटीआई भवन निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणाएं तो की है। मगर आजतक उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया गया है जिसके चलते मुख्यमंत्री घोषणाओं के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है।

विधायक रामलाल ठाकुर के आरोपों पर पलटवार करते हुए नैनादेवी से बीजेपी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि रामलाल ठाकुर झूठे और तथ्यहीन बयानबाजी कर जनता को बहलाने का काम कर रहे है। जबकि प्रदेश की जयराम सरकार ने नैणदेवी में अभूतपूर्व विकास करवाया है जिसके तहत स्वारघाट में जल्द ही ट्रामा सेंटर शुरू करने, आईटीआई भवन का निर्माण होने के साथ ही जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपये की आईपीएच स्कीम शुरू करने, सड़कों और पुलों का निर्माण करने जैसे कदम प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे हैं।