Follow Us:

नैना देवी में असली किन्नरों ने किया नकली किन्नरों का पर्दाफाश

सुरेन्द्र जम्वाल, बिलासपुर |

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में मंदिर के बाजार में उस समय श्रद्धालुओं एवं सारे लोगों का झुंड इकट्ठा हो गया जब बाजार में नकली किन्नर बनकर श्रद्धालुओं से पैसे ऐठने वाले युवकों का पर्दाफाश असली किन्नरों ने किया। असली किन्नरों ने नकली किन्नर बनने वाले युवकों को नंगा करके बाल काट दिए और उन्हें असली रूप में लेकर आए।

हुआ यूं कि कई दिनों से चार युवक माता नैना देवी मंदिर के समीप श्रद्धालुओं से किन्नरों का भेष धारण करके श्रद्धालुओं से पैसे मांगते थे और ना देने पर श्रद्धालुओं को बद्दुआएं देकर पैसे देने के लिए मजबूर करते थे। इसका पता जब इस क्षेत्र के महंत किन्नर को चला तो उसने मौके पर पहुंचकर किन्नरों का भेष धारण करके श्रद्धालुओं को लूटने वाले युवकों का पर्दाफाश किया।

उन्होंने उनको नंगा करके उनके बाल काट दिए ताकि वह लड़कियों की तरह ना दिखें और फिर से उन्हें युवक बना दिया। इस नजारे को देखने के लिए बाजार में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोगों का हजूम उमड़ पड़ा और जब उन किन्नरों का पर्दाफाश हुआ तो सभी हैरान रह गए।