शिमला के पुलिस थाना बालूगंज में ऑनलाइन ठगी का एक मामला दर्ज़ किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शिमला निवासी के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज़ की है कि एयरलाइन्स में भर्ती के नाम पर उसके साथ 45 हजार 600 रुपये की ठगी की गई है। उसे मेल पर एयरलाइन्स की तरफ से वेकैंसी की जानकारी दी गयी। मेल पर दिए गए नंबर पर फ़ोन करने पर उन्होंने उस से पहले सीवी, आधार कार्ड, फ़ोटो आउट पुलिस सिक्योरिटी के नाम पर 1100 रुपये जमा करने को कहा। इसके बाद फिर उसे आई कार्ड आउट ड्रेस के लिए 8500 रुपये जमा करने को कहा गया। यह राशि भी व्यक्ति ने बताए गए अकाउंट नंबर में जमा कर दी।
इसके बार फिर उसे 20 हजार 500 और उसके बाद 15 हजार 500 रुपये अलग-अलग फिर उससे जमा करने को कहा। शिकायतकर्ता ने यह सारी राशि अपने अकाउंट से भीम एप्प के जरिये ऑनलाइन ही ट्रांसक्शन कर दी। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।