जिला कुल्लू में भारत सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने को लेकर महिला कांग्रेस सड़क पर उतर औऱ महिला कांग्रेस ने गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करने को लेकर कड़ा विरोध जताया है। जिला मुख्यालय कुल्लू में महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष अरुण ठाकुर की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया जो डीसी कार्यालय तक निकाली गई और यहां यह रैली प्रदर्शन में बदल गई।
महिला कांग्रेस में भारत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गैस कीमती को वापस नहीं लिया गया तो महिला कांग्रेसी आंदोलन पर उतर जाएगी। उन्होंने कहा कि रसोई गैस की कीमत ₹414 थी जो वर्तमान सरकार में ₹885 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि बीते 1 साल में गैस की कीमत ₹200 बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बढ़े हुए गैस दामों को वापस लिया जाए।