बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मुकेश अग्निहोत्री के बीजेपी द्वारा खनन माफिया को बढ़ावा देने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऊना में खनन का सबसे बड़ा सरगना ही मुकेश अग्निहोत्री है। उन्होंने कहा कि यह वही व्यक्ति है जिसने लोगों को खनन की आदत डालकर मुफ्त के पैसे कमाने की आदत साथ में डाल दी और गुंडागर्दी पूरे इलाके में फैला दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर दिन यहां पर 15-20 टिप्पर अवैध खनन के जप्त करती है। और अगर इन लोगों से पूछा जाए तो यह सब खुद को मुकेश अग्निहोत्री का समर्थक बताते हैं ।
सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री जनता में जाकर झूठ बोलना छोड़ दे । वहीं, उन्होंने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बात हैं जयराम ठाकुर मुकेश से पूछ कर बयान नहीं देंगे कि उन्हें क्या कहना है और क्या नहीं कहना है । उन्होंने कहा कि हमीरपुर की अनदेखी के बात जो मुकेश कर रहे हैं वह भी सरासर झूठ है। हमारे देश के वित्त राज्यमंत्री हमीरपुर से ही हैं इस बात को याद रखकर मुकेश को मीडिया में बयानबाजी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें जितने पैसों की जरूरत होगी हम वहां से ले लेंगे आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है और पूरे प्रदेश का विकास बराबर जयराम ठाकुर कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी जैसे लोग नहीं हैं जो अपने वरिष्ठ नेताओं को ही मंच से उठाकर नीचे फेंक दें जैसा कि कांग्रेस में होता है । उन्होंने कहा कि यहां पर सभी कार्यकर्ताओं का इज्जत मान रहता है।
वहीं, कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदेसाई का आरएसएस को गद्दार कहने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बड़ा गद्दार इस देश में आज तक कोई नहीं हुआ जिन्होंने अपना प्रधानमंत्री बनाने के लिए 2 करोड लोगों को मरवा दिया। उन्होंने कहा कि आज 52 दिन से शाहिनबाग पर स्थिति गंभीर बनी हुई है। लेकिन अगर इसकी जगह विश्व हिंदू परिषद या आरएसएस के लोग अपने हितों के लिए संघर्ष कर रहे होते तो आज कांग्रेस ने इस मुद्दे को पता नहीं कहां पहुंचा देना था। लेकिन शाहीन बाग के मुद्दे पर यह लोग चुप क्यों है यह सवाल पूछना चाहते हैं।