वर्ष 2020-21 के लिए योजना बोर्ड ने 7900 करोड़ की वार्षिक योजना को मंजूरी दे दी है। इस बार सरकार सामाजिक क्षेत्र में ज्यादा फोकस करेगी जिसके लिए 3500 करोड़ की योजनाओं का प्रावधान किया किया गया है। इस बार का योजना बोर्ड का बजट पिछले साल से 11 फीसदी ज्यादा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई योजना बोर्ड की मीटिंग में कई सुझाव मंत्रियों, विधायक और अधिकारियों ने दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने माना कि कुछ क्षेत्रों में सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है उन क्षेत्रों पर सरकार का इस बार ज्यादा फोकस रहेगा। लेकिन बहुत से क्षेत्र में सरकार ने अच्छा काम किया है जिसकी सराहना देश भर में हुई है।एमएलए प्राथमिकता मीटिंग में भी विधायकों ने बैठक को वर्ष में दो बार आयोजित करने के सुझाव दिए हैं जिस पर सरकार विचार कर रही है।
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हिमाचल आ रहे हैं उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। बता दें कि जेपी नड्डा अपने बेटे की शादी के लिए बिलासपुर 27 फरवरी को आएंगे।