Follow Us:

ऊनाः सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने दबोचे 15 लोग

रविंदर, ऊना |

जिला ऊना में पुलिस ने एएसपी विनोद धीमान के नेतृत्व में सट्टा लगाने वालों पर ताबड़तोड़ करवाई की है। पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी और कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने सन्तोषगड, लालुवाल और ऊना शहर के सट्टे के ठिकानों में दबिश देकर सट्टा लगाने के आरोप में 15 लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि 84 हजार रुपये बरामद किए है। वहीं, 6 वाहन औऱ 3 मोबाइल फोन भी जब्त किए है। पुलिस ने पहली रेड लालुवाल में कई जहां 11 लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि 9 हजार रुपये बरामद किया है। जबकि 5 दो पहिया वाहनों को भी कब्जे में लिया है।

पुलिस की कार्रवाई से सट्टा माफिया में हड़कम्प मच गया। वही पुलिस ने सनतिषगड में रेड की जहां पुलिस ने 3 योगों को गिरफ्तार किया है और 50 हजार रुपये बरामद किए है। यहां पुलिस ने 1 स्कूटी व 3 मोबाइल कब्जे में लिए है। इसके बाद पुलिस टीम ने ऊना शहर में छापेमारी की जहां 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 25 हजार रोये बरामद किए है। एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस भविष्य में भी यह अभियान जारी रखेगी।