Follow Us:

कुल्लूः बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू द्वारा पोषण अभियान का आयोजन किया

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू में बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत आज वृत पर्यवेक्षक कार्यालय शमशी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में चार वृतों की कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू शिव सिहं वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण अभियान की विभिन्न गतिविधियों को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी जरी डॉ सपना शर्मा ने गर्भधारण से लेकर 1000 दिनों की महता पर विस्तृत जानकारी दी। नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू की समन्वयक सोनिका चन्द्रा ने मासिक धर्म स्वच्छता एवम् संवेदना कार्यक्रम पर चर्चा की। स्वास्थ्य शिक्षिका विमला देवी ने व्यक्तिगत एवम् सामुदायिक स्वच्छता पर प्रकाश डाला। पर्यवेक्षक नरेश कौण्डल ने पोषण अभियान की विभिन्न गतिविधियों को वृतचित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।