Follow Us:

काठगढ़ में जिला स्तरीय महाशिवरात्रि मेला भव्य शोभा यात्रा से शुरू

मनोज धीमान |

जिला कांगड़ा में काठगढ़ के ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर में तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया। मेले का विधिवत शुभारंभ गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान हैं, जो हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं और पीढ़ी-दर-पीढ़ी इनका आयोजन चलता रहता है। उन्होंने कहा कि इनके आयोजन से जहां हमें आपस में मिलने का बेहतर अवसर मिलता है, वहीं अपनी समृद्ध संस्कृति की भी जानकारी मिलती है।  उन्होंने  इसके सरंक्षण और संवर्धन के लिये सभी  लोगों से  आगे आने का आह्वान किया।
 
इस अवसर पर उन्होंने सभा द्वारा प्रकाशित पत्रिका का भी विमोचन किया। राजेश ठाकुर ने लोगों को महाशिवरात्रि पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने मंदिर के उत्थान के लिये प्रशासन और मेला कमेटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सदियों पुराना ऐतिहासिक मंदिर है और यहां के महाशिवरात्रि उत्सव का अपना अलग महत्व है। मंदिर के उत्थान और मेले के विस्तार के लिए वह मेला कमेटी को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगें। श्रद्धालुओं से धार्मिक स्थलों की पवित्रता के साथ-साथ स्वच्छता बनाये रखने का विशेष आग्रह किया। मंदिर में पूजा अर्चना की और इस अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।