Follow Us:

चिनूक हेलीकॉप्टरों को लद्दाख सेक्टर के पास सियाचिन इलाके में किया तैनात

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टरों को लद्दाख सेक्टर के पास सियाचिन इलाके में तैनात किया जा रहा है। भारतीय वायु सेना के अमेरिकी मूल के चिनूक हेलीकॉप्टरों ने लद्दाख क्षेत्र में सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र सहित ऊंचाई वाली जगहों में परिचालन शुरू कर दिया है। चिनूक हेलिकॉप्टर सैन्य उपकरणों को ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। पिछले साल मार्च में सेवा में शामिल किया गया था।

चिनूक हेलिकॉप्टर की खासियत

भारतीय वायुसेना को बेजोड़ सामरिक महत्व की हेवी लिफ्ट क्षमता प्रदान करने वाला सीएच-47 चिनूक एक एडवांस्ड मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर है। यह मानवीय सहायता और लड़ाकू भूमिका में काम आएगा। इसके साथ ही ये उंचाई वाले इलाकों में भारी वजन के सैनिक साज सामान के परिवहन में इस हेलीकॉप्टर की अहम भूमिका होगी। भारतीय वायुसेना के बेड़े में अब तक रूसी मूल के भारी वजन उठाने वाले हेलीकॉप्टर ही रहे हैं।