प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक नेता एवं महामंत्री बिलाल अहमद शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के आवाहन पर प्रदेश के मुस्लिम आरएसएस की शाखाओं और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। बिलाल अहमद शाह ने बताया कि मार्च माह के प्रथम सप्ताह से पूरे हिमाचल प्रदेश में मुस्लिम वर्ग को आरएसएस की शाखाओं में जाने के लिए निमंत्रण और जागरूक किया जाएगा। प्रथम चरण में लगभग सभी जिलों के मुस्लिम हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत आरएसएस की शाखाओं में भाग लेंगे। बिलाल अहमद शाह ने कहा कि संविधान कहता है कि हमें भावनात्मक एकीकरण लाने की कोशिश करनी चाहिए। भावना यह है कि यह देश हमारा है देश के लोगों को इसे आगे ले जाने के बारे में सोचना है।
आरएसएस ने कभी भी मुस्लिम पूजा पद्धति का विरोध नहीं किया है चंद लोगों के द्वारा आरएसएस के बारे में मुस्लिम विरोधी होने का भ्रामक प्रयास किया जाता है लेकिन यह सच्चाई नहीं है। अभी हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 'भारत का भविष्य' विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में भारत देश के मुसलमानों को आरएसएस की शाखाओं में आने का निमंत्रण दिया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में जानने के लिए कार्यक्रमों में शिरकत करने का आवाहन भी किया। जिसके चलते बिलाल अहमद शाह ने कहा कि प्रथम चरण में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के मुस्लिम आरएसएस के कार्यक्रमों वा शाखाओं में भाग लेंगे।