Follow Us:

बर्फबारी में फंसे यात्रियों को किया रेस्क्यू, शिमला की सभी सड़कें खुली: DC

पी. चंद, शिमला |

डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि वीरवार रात को ऊपरी शिमला क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी के कारण देहा और खिड़की के बीच फंसे 7 यात्रियों का जिला प्रशासन और विभागों द्वारा सफल रूप से रेस्क्यू किया गया। इन 7 यात्रियों में 2 महिलाएं और एक नवजात शिशु भी शामिल था। उन्होंने बताया कि शिमला शहर की सभी सड़कें खुली है तथा यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। कुफरी-छरावड़ा-फागू रोड से बर्फ को हटा दिया गया है और सड़क पर फिस्लन वाले जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेत फेंकी जा रही है।

उन्होंने बताया कि खड़ा पत्थर सड़क को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है और रेत फैलाने का काम किया जा रहा है। नारकंडा-ओडी सड़क को सुचारू करने का कार्य प्रगति पर है। खिड़की से चौपाल जाने वाली सड़क बंद है, जिसको खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जिसके तहत चार मशीनों की तैनाती कर दी गई है। इस सड़क पर जल्द यातायात बहाल किया जाएगा। मशोबरा-नालदेहरा सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया है।

डीसी ने ऊपरी क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों विशेष रूप से पर्यटकों को रात के समय सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने बताया कि जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है व चैपाल के कुछ जगह पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, जिसे जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। शिमला शहर व अन्य क्षेत्रों में दैनिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है।