नालागढ़ में बीते 1 माह से गांव का एक व्यक्ति बुजुर्ग का लगातार रास्ता रोक रहा था। आरोपी व्यक्ति ने सड़क के आगे एक बड़ी दीवार खड़ी कर दी जो 5 फुट गहरा खड्डे में बनी है। बुजुर्ग व्यक्ति को जब इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे तो उस समय आरोपी व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को रास्ता नहीं क्रॉस करने दिया गया। इस कारण बुजुर्ग व्यक्ति की डिप्रेशन में आने के कारण मौत हो गई। मृतक के परिजनों में खासा रोष है मृतक के परिजनों ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सरकार औऱ प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया गया की बीते दिनों बघेरी गांव में हुए जनमंच के दौरान भी यह सवाल उठाया गया था। मृतक के परिजनों ने कहा की अगर जनमंच के माध्यम से कार्रवाई होती तो बुजुर्ग की जान बच सकती थी। जनमंच में शिकायतें लेकर आए लोगों स्थानीय प्रशासन और जनमंच में सुनवाई करने आई शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी पर सवाल उठाए है की बिना शिकायते सुने ही जनमंच कार्यक्रम बंद कर दिया गया था