Follow Us:

मेट्रिक औऱ 12वीं की परीक्षा के लिए तैयार HP बोर्ड

मनोज धीमान |

प्रदेश में मेट्रिक और प्लस टू की वार्षिक परीक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली हैं। बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी जिसमें मैट्रिक के 1 लाख 4 हजार 338 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्लस टू के 86 हज़ार 630 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे।

राज्य मुक्त विद्यालय यानी एसओएस(SCO) के मैट्रिक और प्लस टू के 15 हज़ार 282 परीक्षार्थी भी वार्षिक परीक्षाएं देंगे। बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए प्रदेश भर में 2227 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1904 परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में, 120 परीक्षा केंद्र निजी स्कूलों में, जबकि एसओएस परीक्षा के लिए 203 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की ओर से पिछले साल शुरू किए गए सावित्री वाई फुले महिला परीक्षा केंद्र की पहल को इस बार भी जारी रखा गया है।

इस मर्तबा बोर्ड ने 53 महिला परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पिछले साल जिन स्कूलों में महिला परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, उनकी जगह अधिकतर नए स्कूलों में इन परीक्षा केंद्रों को स्थापित किया है। इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संचालन की मुख्यत: जिम्मेवारी महिलाओं की होगी। बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 5 मार्च से शुरू हो रही मैट्रिक, प्लस टू और एसओएस परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।