जिला बिलासपुर में स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अन्तर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराड़ी में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा औऱ खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल ने आशा कार्यकर्ताओं को गैर संचारी रोगों पर पांच दिन का प्रशिक्षण दिया। डॉ शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओ को उच्च रक्तचाप, मधुमेह रोग, स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के बारे में बिस्तार पूर्वक बताया गया। डॉ शर्मा ने बताया कि गैर संचारी रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को नहीं होते और कुछ हद तक गैर संचारी रोगों को हम शारीरिक व्यामम, और खान-पान से भी नियंत्रित कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद आशा कार्यकर्ता 18 साल से ऊपर के लोगों का घर-घर जाकर गैर संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। और 18 साल से ऊपर के महिलाओं और पुरुषों गैर संचारी रोगों पर सर्वे करेगी इसमे कैंसर, शुगर रोग, हृदय रोग , पक्षाघात, मानसिक स्वास्थ्य, आंखों, नाक, कान, गला,गुर्दे औऱ सांस के रोगों की पहचान करके इन रोगों से ग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य संस्थान तक जाने के लिए प्रेरित करेगी। डॉ शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य गैर संचारी रोगों का प्रारम्भिक अवस्था में पता लगाकर गैर संचारी रोगों से होने वाली मौतों को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि भारत मे 60 प्रतिशत मौते गैर संचारी रोगों से हो रही है। जिसका समय पर पता न लगने से यह बीमारियां बढ़ती रहती है और अचानक मृत्यु हो जाती है।
खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल ने बताया कि आशा प्रशिक्षण के तीसरे बैच में इस पांच दिन के प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हटवाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंतेहड़ा , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बपयाड की 34 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। चन्देल ने बताया कि यह गैर संचारी रोगो के चौथे बैच को पांच दिन का प्रशिक्षण 24 फरवरी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरलोग में शुरू होगा जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरलोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तल्याणा, प्राथमिक स्वास्थ्य कुह मझवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्यावर की 26 आशा कार्यकर्ता गैर संचारी रोगों पर प्रशिक्षण लेंगी।