Follow Us:

नैना देवी बीट में धड़ल्ले से हो रहा अवैध कटान, वन विभाग ने पकड़े खैर के 96 मौछे, तस्कर मौके से फरार

एस जम्वाल बिलासपुर |

प्रदेश में जहां अवैध खनन और अवैध कटान के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे तो वहीं वन और पुलिस विभाग की टीम संयुक्त ऑपरेशन चलाकर इन माफियाओं पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। इसी के मद्देनजर बिलासपुर जिले के नैना देवी हल्के की चार पंचायतों में धड़ल्ले से चल रहे अवैध रूप से खेर कटान की जानकारी मिलते ही बीती देर रात बीओ रतनपुर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने छड़ोल, कल्लर और कचोली बीट में छापेमारी की। जहां उन्हें खेर के पेड़ों के 96 मौछे बरामद किए जिनकी बाजार में कीमत लाखों में है।

विभाग की छापेमारी की जानकारी मिलते ही वन माफिया मौके से फरार होने में कामयाब रहे जिनकी तलाश की रही है। मामले की जानकारी देते हुए रतनपुर ब्लॉक के बीओ नरेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिले खेर के मौछों को विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लेकर अवैध कटान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है और आने वाले समय मे भी वन माफियाओं के खिलाफ जारी यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।