हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन में कांगू के निकट ठां गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान रफीक मोहम्मद (23) निवासी गांव बहराल-पीपलू तहसील बंगाणा के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम को ही युवक के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस को दी थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को युवक के मोबाइल और डॉग स्क्वैड की मदद से ढूंढ़ निकाला है। युवक के सिर पर घाव के भी निशान हैं। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अप्रैल में रफीक मोहम्मद की शादी थी और शुक्रवार को वह अपने रिश्तेदारों का शादी का निमंत्रण देने गया था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम 3:00 बजे तक उसके साथ बात होती रही, परंतु उसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जब देर सांय तक बात ना हो सकी तो उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसके कारण पुलिस शाम से ही उसे ढूंढ रही थी।
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि शव मिलने वाले स्थल से करीब छः किलोमीटर दूर बलेटा गांव में कुछ युवकों का झगड़ा हुआ था और वहां खून गिरा हुआ पाया गया। इसके बाद पता चला कि शव मिलने वाले स्थल से करीब दौ किलोमीटर दूर बदेडा़ गांव में शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक सड़क किनारे मृतक की बाइक खड़ी रही, परंतु शनिवार सुबह यह बाइक निकट ही एक नाले में गिरी हुई बरामद की गई। इसी स्थल के पास जंगल में युवक के विवाह के कार्ड किसी ने फाड़ कर फेंके थे, उन्हें भी बरामद किया गया है। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वैड मंगवा कर छानबीन आरंभ की तो शव डीएवी स्कूल कांगू के पास ठां गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में खून से लथपथ मिला। मृतक के सिर पर गहरे घाव पाए गए हैं।
पुलिस ने शव को बरामद करके इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस इन कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है। हैरानी की बात यह है कि शव मिलने के स्थान से डेढ़ किलोमीटर दूर मृतक की बाइक एक नाले से बरामद हुई जो कि शुक्रवार सांय तक सड़क किनारे खड़ी रही। वहीं बलेटा गांव में हुए युवकों के झगड़े में कहीं मृतक के साथ कोई मारपीट तो नहीं हुई। हालांकि यहां यह मंजर कुछ स्थानीय महिलाओं ने देखा है।
मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। रफीक हमीरपुर के खग्गल गांव में वेल्डिंग का काम अपने बड़े भाई के साथ करता था। जबकि उसकी एक बहन है, उसके पिता लोक निर्माण विभाग के धनेटा कार्यालय में कार्यरत हैं। जांच अधिकारी एसआई चुन्नीलाल ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुरने बताया कि कुछ लोगों से इस बारे पूछताछ की जा रही है तथा मौका पर साक्ष्य जुटाए गए हैं। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।