Follow Us:

विधानसभा सत्र के दौरान चौड़ा मैदान विधानसभा वाली सड़क निज़ी वाहनों के लिए रहेगी बन्द

पी. चंद |

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो रहा है। जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने चौड़ा मैदान विधानसभा वाली सड़क में रोजमर्रा चलने वाले वाहनों को आरटीओ से होकर भेजने का फैसला लिया है। चौड़ा मैदान का क्षेत्र धरने प्रदर्शन के लिए अधिसूचित है। इसलिए सुबह 9:30 बजे के बाद इस सड़क पर गाडियां सड़क पर लोगों की संख्या औऱ सड़क की स्थिति के अनुसार ही भेजी जाएंगी। जिन लोगों के घर इस सड़क पर हैं उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। विधानसभा आने वालों को भी कार्ड देखकर इस सड़क पर आने जाने दिया जाएगा। आपातकालीन गाडियां हमेशा की तरह चलती रहेंगी।

जब भी विधानसभा औऱ चौड़ा मैदान में स्थिति सामान्य होगी तो गाडियां पहले की तरह चलने दी जा सकती हैं। ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। वह समय समय पर आपको सही रास्ते के बारे में बताते रहेंगे। सुरक्षा कारणों से गाड़ी की चैकिंग हो सकती है सहयोग करें। 9.30 बजे सुबह से 11बजे तक 103 आरटीओ ऑफिस होकर बालूगंज से विक्टरी टनल आना जाना सही रहेगा। कनेडी चौक से एजी चौक तक की सड़क विधानसभा के दौरान अधिकृत पास वाली गाड़ियों के लिए  एक तरफ पार्किंग करने के लिए चिन्हित होने की अधिसूचना होने की संभावना है। अन्य गाडियां शहर में पहले से बनी पार्किंग में लगा कर विधानसभा आएं। कृप्या हर कहीं सड़क पर गाड़ी खड़ी न करें। किसी भी धरना प्रदर्शन के लिए पहले से नियमानुसार अनुमति लें औऱ अनुमति पत्र में दी गई शर्तों का पालन करें। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक ओमपति जामवाल ने दी है।