जिला मुख्यालय नाहन की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में दिन दिहाड़े तेंदुआ चहल कदमी करते हुए देखा गया। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। सैरगाह में सड़क पर घूम रहे कुत्तों का शिकार करने के लिए तेंदुआ कैथोलिक कब्रगाह के समीप झाड़ियों में छिपा बैठा था। झाड़ियों में तेंदुए की करीब एक मिनट तक चहलकदमी देखी गई। यह सारी घटना पंकज डोगरा नामक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली।
पंकज डोगरा ने तेंदुए का वीडियो भेजते हुए बताया कि तेंदुआ सड़क पर घूम रहे कुत्तों का शिकार करने के लिए सड़क से थोड़ी दूर जंगल की तरफ झाड़ियों में छिपा बैठा था। इसी बीच उनकी नजर तेंदुए पर पड़ी। शोर मचने पर वह झाड़ियों में ही घूमने लगा। करीब एक मिनट तक की चहल कदमी के बाद तेंदुआ जंगल की तरफ रूख कर गया। कैथोलिक कब्रगाह के पास तेंदुए को देख लोग भी दहशत में आ गए।
बता दें कि विला राउंड में दिन भर विशेषकर सुबह-शाम भारी संख्या में लोग सैर के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यहां तेंदुए की दस्तक से लोग दहशत में है। लोगों का कहना है कि वन विभाग को इस दिशा में उचित कदम उठाने चाहिए।