Follow Us:

Realme X50 Pro 5G आज भारत में हो रहा है लॉन्च

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme आज भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. ये 5G स्मार्टफोन होगा और इसे दिल्ली में पेश किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे से है और आप इसका लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। गौरतलब है कि Realme X50 Pro को  कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान लॉन्च करना चाहती थी. कोरोना वायरस के डर से MWC2020 को कैंसिल कर दिया गया, इसलिए अब कंपनी इसे आज लॉन्च कर रही है।

कंपनी Realme X50 Pro 5G को भारत का पहला 5G स्मार्टफोन बता रही है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा इसकी डिस्प्ले सुपर AMOLED होगी और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में Dual Mode 5G सपोर्ट भी दिया जाएगा।  इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 50 हजार रुपये तक है.

Realme X50 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme X50 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में  चार रियर कैमरे दिए जाएंग जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा. कैमरा में 20X हाईब्रिड जूम का भी सपोर्ट दिया जाएगा.Realme X50 Pro 5G में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन रस्ट रेड और मॉस ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. फास्ट चार्जिंग की बात करें तो यहां आपको 64W सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।