आर्मी चीफ विपिन रावत को आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई है।
कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा था कि पाकिस्तान उल-जुलूल हरकतें और बयानबाजी ही कर सकता है, लेकिन अगर हमारे सेना प्रमुख जब 'सड़क के गुंडे' की तरह बोलते हैं, तो खराब लगता है।
वहीं, पुलिस के मुताबिक हुसैनगंज के राम मंदिर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता शिवराम मोहन निगम की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता के मुताबिक संदीप ने ऐसा बयान देकर आर्मी चीफ की छवि ख़राब की है। उन्होंने देश और सेना में घृणा की भावना पैदा करने की कोशिश की है। इसलिए वरिष्ठ अधिवक्ता ने संदीप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।