माकपा (CPIM) के पोलित ब्यूरो की सदस्य एवं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने नोटबंदी औक जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। सुभाषिनी अली ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू कर आम जनता की कमर तोड़ दी है। जीएसटी के लागू होने के बाद हर व्यापारी वर्ग परेशान है और मंहगाई भी बढ़ी है।
शिमला सीट से माकपा प्रत्याशी संजय चैहान के चुनाव प्रचार में शिमला पहुंची सुभाषिनी अली ने आज कहा कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के चलते आज आम जनता का जीवन जीना दूभर हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान कई लुभावने वायदे किये थे, लेकिन बीजेपी अब इन वायदों से पीछे हट रही है।
उन्होंने कहा बीजेपी के राज में लोकतंत्र पर लगातार हमले हो रहे हैं और बीजेपी साशित राज्यों में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार के नए अवसर तो देना दूर बल्कि ऐसे फैसले ले रही है जिसमें नौकरी में लगे लोगों का रोजगार छिना जा रहा है।
इधर, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भी सुभाषिनी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का पांच सालों का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। इन पांच सालों में प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मुकद्दमे में ही उलझे रहे। प्रदेश में कानून व्यवस्था कि स्थिति दिन प्रति-दिन खराब होती जा रही है। कांग्रेस सरकार अपने वायदों पर खरा नहीं उतर पाई।