कोरियन कंपनी सैमसंग ने एम सीरीज के गैलेक्सी एम31 को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी के इस फोन में यूजर्स को क्वाड कैमरा सेटअप, पावरफुल प्रोसेसर और एचडी स्क्रीन का सपोर्ट मिला है। इतना ही नहीं इस फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर और वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है।
इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी एम30 एस को बाजार में उतारा था। कंपनी ने गैलेक्सी एम31 को 6 जीबी रैम +64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के पहले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी है। वहीं, ग्राहकों के लिए यह फोन ऑशन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M31 की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग ने इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर Exynos 9611 चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित यूआई 2.0 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे पोर्ट दिए हैं। इसके साथ ही इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।