हिमाचल विधानसभा सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में 71 तिब्बती परिवारों को मकान बनाकर देने का निर्णय सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन परिवारों को मकान बनाकर देगी। पर यह मकान हिमाचल सरकार के नाम ही रहेंगे। बता दें कि संजौली में 71 परिवार ढारों में रहते थे। जब संजौली में पार्किंग का निर्माण हुआ तो इन्हें वहां उठा दिया गया। यह लोग हाईकोर्ट पहुंच गए। अब सरकार ने इन 71 परिवारों को राहत देते हुए मेहली के पास मकान बनाकर देने का फैसला लिया है।
इसके अलावा कैबिनेट में बीडीओ के 6 पद और एपीआरओके दो पद भरने को भी मंजूरी दी है। बैठक में हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में कल पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में विपिन परमार भी पहुंचे। सीएम जयराम ठाकुर सहित अन्य कैबिनेट सहयोगियों ने उन्हें आगामी जिम्मेदारी के लिए बधाई भी दी। कैबिनेट की बैठक हिमाचल विधानसभा सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। वहीं, इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने विपिन परमार का इस्तीफा मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेज दिया है।