Follow Us:

दिल्लीः जाफराबाद रोड पर धरना जारी, कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार से शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन चौथे दिन प्रवेश कर गया है। आज सुबह कई इलाकों में लोग घरों से निकले और रोजाना की तरह कामकाज के लिए दफ्तर पहुंचे। वहीं, बीती रात को उत्तर पूर्वी दिल्ली के तीन इलाकों में रात को भी आगजनी औऱ तोड़फोड़ की घटना हुई है। इस बीच मृतकों की संख्या 28 पहुंच गई है। 26 लोगों की मौत जीटीबी अस्पताल में हुई और 2 लोगों की जान एलएनजेपी अस्पताल में गई।

सुबह छिटपुट घटनाओं के बाद दिनभर शांति रही, लेकिन देर शाम अंधेरा होते-होते कई इलाकों में दंगाइयों का दुस्साहस बढ़ने लगा। देर रात ब्रह्मपुरी, नूर-ए-इलाही और उस्मानपुर के तीसरा पुस्ता इलाके में दंगाइयों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मैदान में उतरने व दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश का असर दिखने लगा है। बुधवार दिनभर कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई, हालांकि, अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।