राजधानी शिमला में चौपाल एचटी लाइन का स्ट्रक्चर गिरने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ये घटना खैल के पास झिकनीपुल विद्युत कंट्रोल रूम से कुछ दूरी हुई है। गनीमत रही कि बिजली का स्ट्रक्चर गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मामला वीरवार सुबह करीब 4 बजे के आस पास का है। उस समय यहां ट्रैफिक भी नहीं था। सब कुछ सही राह पर चल रहा था कि स्ट्रक्चर गिरने का कारण उस तरफ लगातार चल रही तेज हवा और जमीन से पोल का धराशायी होना रहा।
चौपाल विद्युत विभाग ने घटना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचा और खौल नामक स्थान (झिकनीपुल) पर बिजली की रिपेयर शुरू कर दी है। जूनियर इंजीनियर भुवेश नेगी अपनी टीम के साथ मौका पर इस समस्या से निदान दिलाने में लाइन रिपेयर में जुटे हैं। चौपाल विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता चमेल सिंह ने बताया स्ट्रक्चर की मरम्मत का काम जारी है और बाकी लाइन दरुस्त है।