हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र के शुरू होते ही विपक्ष ने हिमाचल प्रदेश के दो निजी विश्व विधालयों में फ़र्ज़ी तरीके से डिग्रियां बांटने के मामले और सरकार से इस वस्तुस्थिति जानने का मामला उठाया ।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि देशभर के करीब दो दर्जन से ज्यादा निजी विश्वविद्यालय को लेकर यूजीसी ने नोटिस जारी किया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के दो निजी विश्वविद्यालयों का नाम भी हैं। सरकार नियमों के तहत पूरे मामले की जांच करवाएगी ।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार के ध्यान में मामला आया है, इसका संज्ञान लिया गया है। जांच करवाई जाएगी और उसी के आधार जो भी सामने आएगा उस आधार पर अगली कार्यवाही की जाएगी।