Follow Us:

शिमलाः SFI की छात्रा उप समिति ने छात्राओं की मांगों को लेकर चीफ वार्डन को सौंपा ज्ञापन

पी. चंद, शिमला |

एसएफआई छात्रा उप समिति ने मांग की है कि छात्राओं के लिए छात्रावासों में लंबे समय से बंद पड़ी कैंटीन को शीघ्र खोला जाए। और सभी छात्रावासों की मुरम्मत का कार्य जल्दी करे साथ ही सड़कों की खस्ता हालत को जल्द सुधारा जाए। उप समिति ने यह भी मांग उठाई है कि गेस्ट एंट्री जो पहले 80 रुपए थी और उसे बढ़ा कर 125 रुपए कर दिया गया है। उसे कम किया जाए और साथ ही परमानेंट गेस्ट रखने की अनुमति दी जाए।

एसएफआई की छात्रा उप समिति ने यह भी मांग उठाई है कि जल्द ही छात्रावासों में कॉमन लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए ताकि छात्राएं अपनी पढ़ाई रात को भी कर सके। उप समिति ने ज्ञापन सौंप कर प्रशासन से इन तमाम मुद्दों को पूरा करने की मांग उठाई है। यदि प्रशासन इन मांगों को पुरा नहीं करता है। तो आने वाले समय में उप समिति इसके खिलाफ छात्राओं को लामबंद करते हुए एक उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेवार प्रशासन स्वयं होगा।