Follow Us:

पुण्यतिथि पर इंदिरा को याद नहीं करना बीजेपी की छोटी सोच: आनंद शर्मा

समाचार फर्स्ट |

आज एक तरफ देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई तो दूसरी तरफ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 जन्मतिथि मनाई गई। लेकिन इस मौके पर भी नेता राजनीतिक बयानबाज़ी कर बाज नही आए। शिमला में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि भेंट करने कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और राज्यसभा उपनेता आनंद शर्मा भी पहुंचे।

मीडिया से बातचीत करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच संकीर्ण है। उन्होंने कहा कि वल्लभ भाई पटेल देश के स्वतंत्रता सेनानी थे और देश के विकास में उनका अहम योगदान रहा लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री की शहादत को कैसे भूल गए।

उन्होंने हैरानी जाहिर की इंदिरा गांधी की शहादत को याद न करना और उनके देश के लिए दिए योगदान को याद न करना बीजेपी और प्रधानमंत्री की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।