नगर परिषद पालमपुर अब जनता से गृहकर और दुकानों का किराया ऑनलाइन वसूलेगी। यह फैसला वीरवार को नगर परिषद पालमपुर की बैठक में लिया गया। नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अब गृहकर, पानी के बिल और दुकानों का किराया ऑनलाइन वसूला जाएगा। इसके अलावा पुस्तकालय में एक अतिरिक्त कमरा बनाने के लिए दानी डॉक्टर राम सूद आगे आए हैं। कमरे के निर्माण के लिए वह आर्थिक मदद मुहैया करवाएंगे। बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष डॉक्टर बलवंत ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक की मदद से नगर परिषद पानी, गृहकर और दुकानों के किराये के लिए ऑनलाइन व्यवस्था कर रही है। जो व्यक्ति कार्यालय में आकर पैसे जमा करवाना चाहता है उसके लिए स्वाइप मशीन रखी जाएगी। नगर परिषद पालमपुर में करीब एक हजार घर हैं और इसके अलावा नगर में परिषद ने लगभग अढ़ाई सौ दुकानों को बनाया है। इन दुकानों और घरों से किराये और धघर का कर के रूप में मिलने वाली राशि को अब नकद न लेते हुए सीधे बैंक में ही जमा करवाना होगा।