पहले स्कूल के बच्चों को अलग से खाना खिलाने का मामला और अब शिवरात्रि के दौरान भोज से अनुसूचित जातियों के लोगों को उठाने का मामला सुर्खियां बटोर पर नज़र आ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव के छठे दिन भोजन परवसने के दौरान अनुसूचित जाति के लोगों को उठाकर दूसरी जगह बैठ बिठाने का मामला सामने आया है। आरोप लगाया गया है कि अनुसूचित जाति से जो लोग जुड़े हैं उन्हें उन्हें भोज में देव समाज के जुड़े लोगों के साथ बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं है और यहीं से सारा विवाद भी शुरू हुआ।
इस सारे मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। यह दोनों ही लोग सिराज विधानसभा क्षेत्र से हैं जिनमें से एक जिला परिषद सदस्य बताया जा रहा है और दूसरा देवलू बताया जा रहा है। वहीं, इस सारे मामले को लेकर दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के संयोजक चमन राही ने शिकायत प्रशासन को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत भी करवाया और साथ ही पुलिस चौकी में तलब की भी किया है। पुलिस ने आरोपियों पर एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।