हिमाचल में विधानसभा चुनाव 9 नंवबर को होने वाले है। पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ 7 दिन का समय बचा है। चुनाव तारीख नजदीक आते ही आचार संहिता के उल्लंघन के कई मामले सामने आए है और साथ ही भारी मात्रा में नकदी, नशीले पदार्थ की खेप भी बरामद की गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त पुष्पिंद्र राजपूत ने शिमला में प्रैस कॉन्फैंस में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 141 शिकायतें निर्वाचन आयोग के पास पहुंची है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़े जा चुके है। राजपूत ने बताया कि अब तक एक करोड़ 12 लाख कैश भी पकड़ा गया है। इसके साथ ही हिमाचल में 74 हज़ार हथियार जमा करवाए गए है।
उन्होंने बताया कि इस बार पुलिस और अन्य राज्यों के मतदाताओं को पोस्ट वेलोट से मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। बता दें पिछले विधानसभा चुनावों में 73 फीसदी वोटरों ने वोट कर नया रिकॉर्ड बनाया था। जिसको तोड़ना राज्य निर्वाचन आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनोती है।