स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को एम्स निर्माण कार्य का जायजा लेने कोठीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स संस्थान के अधिकारियों सहित एम्स निर्माण कर रही एनबीसीसी के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एम्स निर्माण कार्य की सरहना करते हुए जून 2021 में एम्स का कार्य पूरा होने की बात कही और कहा कि मई-जून 2020 में आयुष ब्लॉक में ओपीडी सहित 50 छात्रों के बैच की क्लासेस शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्स अस्पताल का निर्माण 250 एकड़ ने किया जा रहा है जिसकी लागत 1471 करोड़ है। उन्होंने कहा कि एम्स अस्पताल के हर भवन की छत पर सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल कर बिजली तैयार की जाएगी। अस्पताल से वेस्ट होने वाले पानी को पुनः रिसाइकिल कर पीने योग्य बनाने के लिए 04 लेक भी बनाये गए हैं।