Follow Us:

होली के अवसर पर रेलवे ने दी सौगात, दौलतपुर से जयपुर के लिए 8 मार्च से दौड़ेगी ट्रेन

रविंदर, ऊना |

होली के अवसर पर रेलवे से हिमाचल को एक बड़ी सौग़ात मिलने जा रही है जिससे प्रदेशवासियों को सीधा हिमाचल से पिंकसिटी जयपुर पहुंचने का मार्ग प्रशस्त होगा। आगामी 8 मार्च से चण्डीगढ़ से जयपुर तक चलने वाली इंटरसिटी का दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक एक्सटेंशन होने जा रहा है। यह ट्रेन देवभूमि हिमाचल को वीरभूमि राजस्थान से जुड़ेगी। चण्डीगढ़, मोहाली , रूपनगर, नंगल, ऊना होते हुए यह ट्रेन दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।इस एक्सटेंशन से हमारा प्रदेश सीधा राजस्थान से जुड़ जाएगा।

इससे वहां से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी औऱ इसका लाभ पूरे प्रदेश के व्यापारियों औऱ टूरिज़्म इंडस्ट्री को मिलेगा।  केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने चण्डीगढ़ से जयपुर तक प्रतिदिन चलने वाली इंटरसिटी (19717) के दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक एक्सटेंशन को हिमाचल के लिए रेलवे द्वारा बड़ी सौग़ात बताते हुए इसका लाभ पूरे प्रदेशवासियों को मिलने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा” हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार मेरी प्राथमिकता है।

हाल ही में वर्षों से मंदगति से चल रहे दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करवा कर इसे जनता को समर्पित किया जा चुका है। यहां से लोगों को प्रतिदिन रेल की सुविधा मिली है। अनुराग ठाकुर ने कहा 8 मार्च को दौलपुर चौक से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर पिंकसिटी के लिए रवाना किया जायेगा। इस कार्यक्रम में रेलवे के विभिन्न अधिकारियों औऱ स्थानीय गणमान्यों के साथ मैं भी इस शुभ अवसर का हिस्सा बनूंगा।