जिला कुल्लू में एसपी के बॉडीगार्ड और वाहन चालक पर दो लोगों ने दराट से हमला कर दिया। इसमें चालक की बाई उंगली पर चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी है। बता दें कि एसपी कुल्लू गौरव सिंह बीती रात 12 बजे मणिकर्ण में गश्त पर थे। सरसाड़ी के पास सरकारी वाहन से पास लेकर 2 लोगों ने रास्ता रोक कर दबंगई दिखानी शुरू कर दी। एसपी के वाहन पर लात रखकर गाली गलौच करने लगे। यह देखकर एसपी के बॉडीगार्ड आरक्षी अंकुश व चालक निक्का राम वाहन से बाहर निकले।
जैसे ही यह लोग बाहर निकले तो आरोपियों ने दराट से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें ड्राइवर निक्का राम को बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है। उसके बाद आरोपी वहां से भुंतर की तरफ फरार हो गए। इसके बाद में थाना भुंतर के क्षेत्र में पुलिस की टीम ने एक आरोपी 50 वर्षीय कन्हैया पुत्र भूप राम निवासी सरसाड़ी डाकखाना जलुग्रां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कुल्लू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों के मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।