जिला मंडी की तहसील बाली चौकी के ग्राम पंचायत वुंग जहलगाड़ के शिधारी गांव में आज सुबह मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा। इस कारण क्षेत्र के दर्जनों गांवो के ग्रामीणों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पडता है।
पीडब्लयूडी विभाग का निकमापन आप देख सकते है। बर्फबारी के बाद सड़क को अभी तक सुचारू रूप से बहाल नहीं किया गया नाम मात्र के लिए एक दिन इस सड़क पर मशीन तो भेजी थी। मगर सड़क की हालात जस के तस है।
विभाग लाख गुजारिशो के बाद भी बहुत से मामलों में अपनी मनमानी करता रहा है। कुछ समय पहले किसी ठेकेदार ने पक्की सड़क पर चेन बाली मशीन चढा दी थी। उस मामले पर भी विभाग की कार्रवाई शक के दायरे में है। लोगों की मांग है कि व्यवस्था को सरकार ठीक करे।