शिमला में आज पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल एच एस कंवर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कश्मीर का मुद्दा कांग्रेस का दिया हुआ है। आजादी के बाद जब भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को उरी तक खदेड़ा दिया था लेकिन उस समय के कांग्रेस पीएम इस मामले को यूएन ले गए लेकिन, मसले को सुलझाया नहीं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कश्मीर में कांग्रेस ने हुर्रियत के नेताओं को अपने जंवाई की तरह पाला है।
कंवर ने कहा की बीजेपी कार्यकाल में आर्मी जवानों का मनोबल बढ़ा है और बीजेपी फौजियों की असल हितैषी है। जबकि, कांग्रेस अब भी ऑटोनोमी मामले पर गलत बयानबाज़ी कर रही है। 1971 में कश्मीर मुद्दा सुलझ सकता था लेकिन, कांग्रेस ने जानबूझ कश्मीर को जलने के लिए छोड़ दिया। जबकि, कारगिल युद्ध के दौरान जवानों के हौसले की जीत हुई और अटल ने जवान के शवों को घर तक सम्मानपूर्वक पहुंचाया था।