राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में दो दिवसीय मेगा रोजगार मेला शुरू हो गया है। ये मेला हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। मेगा रोजगार मेला 29 फरवरी और 1 मार्च को स्किल इंडिया प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में देश विदेश की नामी गिरामी 35 कंपनियां आईटी होल्डर युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगी। जिसके लिए साक्षात्कार शुरू हो गए है। साक्षात्कार के लिए गेयटी थिएटर के बाहर युवाओं की भीड़ जुटी हुई है।
उप-निदेशक श्रम एवम रोजगार विभाग आरसी कटोच ने बताया कि इस रोजगार मेले में देश की 35 उच्च कॉर्पोरेट कंपनियां प्रोक्टर गैंबल, वर्धमान टैक्सटाइल, रेडिसन समूह, मैन काइंड फार्मा, महिंद्रा टेक आदि कई नामी कंपनियां भाग ले रही हैं। इस मेगा जॉब फेयर में 2000 से ज़्यादा आईटीआई डिप्लोमा होल्डर को रोजगार प्रदान किया जाएगा। 4000 आईटी होल्डर को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से 10 रोजगार मेलों का आयोजन हिमाचल में किया जा चुका है। जिनके माध्यम से लगभग 6000 युवाओं को रोजगार मिल चुका है।